शराब की डीलरशिप के नाम पर ठगे 15 लाख रुपये, क्राइम ब्रांच ने करवाए वापस
इंदौर। शराब की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिए थे, जिसे क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पैसे वापस करवाए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उज्जैन के आवेदक भारत घुड़ावत ने शिकायत की थी की नोएडा के अनावेदक ने स्प्रिट एजेंसी देने के नाम से रुपये ले लिए। भारत घुड़ावत ने परिचित व्यक्ति के किंजास स्प्रिट लिमिटेड कंपनी, नोएडा (शराब बनाने की कंपनी) की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप लेने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर एमडी हरेंद्र रोतेला एवं अन्य से नोएडा स्थित आफिस पर संपर्क किया। इन्होंने आवेदक से कहा कि हमारी कंपनी पैन इंडिया के तहत काम करती है। इसमें हमारे द्वारा डिस्ट्रीब्यूटरशिप अपाइंट कराई जाती और कंपनी की तरफ से 300 रुपये एक पेटी का कमीशन दिया जाएगा। डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए 50 लाख रुपये मांगे गए, लेकिन 15 लाख रुपये देकर एग्रीमेंट साइन किया। रुपये मिलने के बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया था। टीम ने कंपनी के एमडी एवं अन्य से संपर्क कर आवेदक को रुपये वापस करवाए।