मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत प्रभात फेरी निकाली

उज्जैन । आजादी की 75 वीं वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के समापन अवसर अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान सम्पूर्ण देश में संचालित किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में गुरूवार को नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा देवास रोड़ स्थित तरण ताल से कोठी महल तक निगम सभापति  कलावती यादव, निगम आयुक्त  रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई।
कोठी महल पर प्रभात फेरी के समापन पर निगम अध्यक्ष  कलावती यादव द्वारा अमृत काल के पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों मंे कर्तव्य की भावना के बारे में बताते हुए उपस्थितों को मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत शपथ दिलवाई गई।
प्रभात फेरी में एमआईसी सदस्य  जितेन्द्र कुवाल, झोन अध्यक्ष  सुरेन्द्र मेहर, अभियान के नोडल अधिकारी  आदित्य नागर, सहायक आयुक्त  पूजा गोयल, कार्यपालन यंत्री  जगदीश मालवीय, जनसंपर्क अधिकारी रईस निज़ामी सहित आईईसी टीम के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
आज अभियान अन्तर्गत
मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत आज 18 अगस्त 2023 शुक्रवार को प्रातः 08.00 बजे अंकपात द्वार से सान्दीपनि आश्रम तक मैराथन रैली का आयोजन किया जाएगा।

You may have missed