सावधान.. कहीं आपके साथ ना हो जाए इस तरह की ठगी, परिचित बनकर मोबाइल पर बात की और झांसे में लेकरु खाते में डलवा लिए पैसे.. ठग गिरोह ने अपनाया नया हथकंडा

उज्जैन। ऑनलाइन ठगी के मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन अब ठग गिरोह ने एक नया हथकंडा अपनाया है जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है कई लोग इस ठग गिरोह के जाल में फंस चुके हैं उज्जैन से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम आकासौदा में भी एक सिक्योरिटी गार्ड ठगी का शिकार हो गया। हम बताते हैं कि सिक्योरिटी गार्ड कमल किस तरह ठगी का शिकार हुआ। और ठग गिरोह ने जो नया हथकंडा अपनाया है वह क्या है। सबसे पहले आपके पास फोन आता है और फोन पर बात करने वाला शख्स आपसे इस तरह बिहेव करता है कि आपको लगता है कि फोन करने वाला व्यक्ति आपको अच्छी तरह से पहचानता है आप के बारे में कुछ ऐसी बातें भी बता देता है जिससे कि आपको लगता है कि यह मेरा करीबी है। लेकिन संभलकर रहिएगा.

सिक्योरिटी गार्ड कमल के मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को उसके कंपनी के सर का हवाला देते हुए सिक्योरिटी गार्ड से बात की और उसको झांसे में लेकर अपने खाते में 3500 रुपए के लगभग डलवा लिए.. बाद में शंका होने पर उसने अपने सर को फोन लगाया तो पता चला कि जिस युवक ने उसके खाते में पैसे डलवाए थे वह कोई और था । हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने अभी पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। ठग गिरोह नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं जिससे शहर वासियों को सतर्क रहना पड़ेगा ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह के आने वाले फोन कॉल से सतर्क रहें और ठगी का शिकार ना हो। इस नंबर 9098838527 से आया था फोन और इस नंबर 6265887179 पर डलवाया पेमेंट