सीक्रेट लेटर चोरी केस में फंसे इमरान, 12 दिन से जेल में पांच घंटे पूछताछ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर नेशनल सीक्रेट चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक- मामले की जांच स्पेशल जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है। इसने अटक जेल में 12 दिन से कैद खान से पांच घंटे पूछताछ की। यह साइफर पिछले साल मार्च में अमेरिका में तैनात पाकिस्तानी एम्बेसेडर असद मजीद खान ने विदेश मंत्रालय को भेजा था। खान ने इसे पढ़ने के बहाने अपने पास रख लिया और बाद में कहा कि यह लेटर खो गया है। यह नेशनल सीक्रेसी एक्ट के खिलाफ है। अगर खान दोषी पाए गए तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है।