पिपलियामंडी के इतिहास में पहली बार 81 यूनिट रक्तदान हुआसिसोदिया के जन्मदिन पर विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह संपन्न

पिपलीया मंडी ।  कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह राठौड रिसॉर्ट में सम्पन हुवा इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया के जन्मदिन पर कार्यकतार्ओं ने 81 यूनिट रक्तदान किया इतनी बड़ी संख्या में पिपलिया मंडी के इतिहास में पहली बार रक्तदान हुआ।
इस मौके पर पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि भाजपा की शिवराज सिंह जी की सरकार से जनता अब ऊब चुकी है,जनता कमलनाथ जी को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है और उनके 18 माह के कार्यकाल को याद कर रही है।आप हम सभी का दायित्व है कि हम उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा कि कांग्रेस व कमलनाथ जी जो कहते है वह करते भी है हमारी कथनी और करनी में कभी कोई अंतर नही रहा है 2019 में अतिवृष्टि के दौरान किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया,गौमाता के लिए गोशालाये खोली,पेंशन को 300 रुपये से बढ़ा कर 600 रुपये किये।
ऐसी कई योजनाएं बनाई जिसका लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिला।विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होगई है कमलनाथ जी ने वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कुए के 5 हॉर्सपावर पावर तक के बिजली के बिल माफ,घरेलू बिजली के बिल भी 100 यूनिट तक माफ 200 यूनिट हाफ,500 रुपये में गैस सिलेंडर,नारी सम्मान में 1500 रुपये महीना जैसी ओर भी कई जनकल्याण कारी योजनाए संचालित की जाएगी। कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा की रक्तदान से कई जीवन बचे है जिन्होंने रक्तदान किया है वह सभी बधाई के पात्र है।हम सभी को एकजुटता के साथ फिरका परस्त ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देकर कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना है इस सम्मेलन में यही संकल्प लेना है कांग्रेस है तो हम है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व विधायक द्वय नंदकिशोर पटेल,पुष्पा भारती, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सौमिल नाहटा, कांग्रेस नेता राजकुमार अहिर ,जिला कांग्रेस संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कमलेश पटेल,मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, धुँधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष विशाल आंजना,संजीत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर धाकड़, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर, विधान सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन लाल गुप्ता ,युवा नेता चंचलेश व्यास भी संबोधित किया ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सर्वश्री तुलसीराम पाटीदार, लियाकत मेव ,अजहर हयात मेव,ब्रह्मानंद पाटीदार, किशोर गोयल,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गणपत पंवार हरमाला, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत पाटीदार, पिपलिया मंडी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चौथमल गुप्ता, मल्हारगढ़ नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष शन्नो हाफिज मेव, जिला कांग्रेस महामंत्री सर्वश्री मुकेश निडर, अनिल बोराना,प्रकाश राठौर, अजीत कुमार कुमठ , रामचंद्र करूं, बाबू खान मेवाती, आनंद हुपेले, शीतल सिंह चौहान,जिला कांग्रेस सचिव सर्व भुवानी सिंह चंद्रावत, श्री सतीश पाटिल, प्रीत पाल सिंह धाकड़ी, दिलीप गुप्ता, वीरेंद्र सिंह तुरकिया, मुकेश पाटीदार, सेक्टर अध्यक्ष सर्व श्री गणेशराम परिहार ,सुरेंद्र सिंह सक्तावत, परमानंद पाटीदार,गोरधनलाल आर्य , वीरेंद्र जैन, गजराज सिंह, प्रताप सिंह सोनगरा, मनीष धनोतिया, जितेंद्र पाटीदार, सुनील भगत, दीपक जोशी प्रहलाद पाटीदार,कोहिनूर मेव, रमेश गुर्जर, नाथूलाल पाटीदार, श्याम मालवीय, नईम मंसूरी, कमल सोलंकी, राहुल डांगी, खुमान सिंह सोनगरा, मनोहर सोनी, युवा नेता राहुल अहिर, नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव, पार्षद यूसुफ मेव, दिलीप तिवारी, निकहत मेव, सुनील पाटीदार, चेतना पोरवाल, गोविंद माली सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

You may have missed