2 बीएलओ सुपरवाईजर को जारी किये कारण बताओ सूचना पत्र
बड़वानी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने तहसील कार्यालय सेंधवा में बुधवार को विधानसभा सेंधवा के सेक्टर अधिकारियों एंव पुलिस सेक्टर अधिकारियों, बीएलओं एवं बीएलओ सुपरवाईजर की बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान मतदाता सूची के कार्य में संतोषजनक प्रगति नही होने पर विधानसभा सेंधवा के 3 बीएलओ को निलंबित तथा 2 बीएलओ सुपरवाईजर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओं के पद पर कार्यरत ग्राम पंचायत लंगड़ी मोहड़ी के सचिव श्री मोहन पटेल को निलंबित करते हुए मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बडवानी, जनशिक्षक श्री मेहमूद देवरे को निलंबित करते हुए मुख्यालय एसडीएम कार्यालय सेंधवा, प्राथमिक शिक्षक श्री भुवानसिंह वास्कले को निलंबित करते हुए मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बड़वानी नियत किया है। वही बुथ लेवल सुपरवाईजर श्री जयसिंह सोनाने तथा श्री दिनकर भालसे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि 21 अगस्त को प्रात: 11 बजे एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना उत्तर प्रस्तुत करे। अनुपस्थित रहने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे।