आय एवं निवासी प्रमाण पत्र बनाये गये

बड़वानी ।  लोक सेवा गारंटी की सेवाओं एवं सीएम जनसेवा के प्रचार अंतर्गत बड़वानी जिले के सभी लोक सेवा केंद्र माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 302 आवेदकों एवं आय के प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र 225 आवेदकों को गुरूवार को जारी किये।

Author: Dainik Awantika