इंदौर में सीरियल डकैती, कार से आए थे बदमाश हथियार लेकर कई मकानों में घुसे नकाबपोश

 इंदौर । शहर में अपराधियों का आतंक है। लूट-हत्या के बाद डकैती की घटनाएं सामने आई हैं। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सीरियल वारदात हुई है। हालांकि बदमाश अपराध करने में सफल नहीं हो पाए। ताले तोड़ने की कोशिश की गई। दो स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं। बदमाश नकाबपोश थे और कार से आए थे।
शुरूआत भवानीपुर कालोनी से हुई। बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे नकाबपोश पांच बदमाश व्यवसायी अंबादास सुतार के मकान में घुस गए। बदमाशों ने ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन सेंट्रल लाक होने से सफल नहीं हुए।सुबह करीब दस बजे घरों में काम करने वाली महिला ने सूचना दी तो सुतार घर पहुंचे और पुलिस को बुलाया।
सुतार के मुताबिक, बदमाश कार से आए थे। एक बदमाश कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। दूसरा पीछे बैठा हुआ था। तीसरा बाहर तैनात होकर रेकी कर रहा था। दो बदमाश मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश कर चुके थे। इसके पहले आरोपितों ने पड़ोसी नवीन सरोदे के घर में घुसने की कोशिश की। उनके हाथ में टार्च भी थी। आरोपितों ने टार्च से इधर-उधर देखा और सुतार के मकान में आ गए।