धोखाधड़ी के आरोपितों को मुंबई ले गई पुलिस
इंदौर । करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के दो आरोपित तरुण सचदेवा और सतपाल सिंह को मुंबई पुलिस ले गई। आरोपितों को इंदौर की कोतवाली पुलिस ने खातीपुरा स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र से नौ लाख 50 हजार रुपये निकालते हुए पकड़ा था। टीआइ देवेंद्र कुशवाह के मुताबिक, आरोपितों ने दिल्ली के दो आरोपित आशीष और साथी का नाम कुबूला है। उनके इशारे पर ही इंदौर में चार फर्जी खाते खुलवाए थे, जिसमें लोगों से ठगे रुपये जमा होते थे।
साइबर सेल का अलर्ट : टेलिग्राम एप ठग से सावधान
साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी कर टेलिग्राम एप से सावधान रहने की सलाह दी है। एसपी के मुताबिक, एप से सब्सक्राइब,आनलाइन जाब, टाक्स, लाइक के नाम पर झांसेबाजी होती है। टेलिग्राम पर प्रोडक्ट की शापिंग, साफ्टवेयर के जरिए रेटिंग बढ़ाने, रुपये जमा करवाने के नाम पर भी लोगों को ठगा जाता है। टेलिग्राम पर किसी भी अनजान नंबर, प्रोफाइल, चैनल से न जुड़ें।