पूर्ण कार्यों के लोकार्पण एवं शासन से स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन करवाने के निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की
उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण कराया जाये और शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में लगातार रचनात्मक काम करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायें, ताकि जरूरतमन्द पीड़ित व्यक्तियों की जांच एवं उनका नि:शुल्क उपचार कराया जा सके।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन तहसील एवं कोठी महल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपने-अपने विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये और शासन से स्वीकृत कार्यों के भूमिपूजन के कार्यक्रम समय-सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में निर्माण एजेन्सियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि चिन्तामन गणेश मन्दिर में चल रहे कार्य पूर्ण हो गये हैं। उनका लोकार्पण कराया जाना सुनिश्चित करें। इसी तरह माइक्रो बायोलॉजी एवं बायोटेक्नालॉजी भवन के निर्माण कार्य एवं वार्ड-54 होमगार्ड लाइन के पास शासकीय भूमि पर ओपन जिम एवं योग भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उनका भी लोकार्पण तिथि निर्धारित कर कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान मप्र जल निगम पीआईयू द्वारा संचालित नवीन स्वीकृत समूह जलप्रदाय योजना के अन्तर्गत ग्रामों की नर्मदा-गंभीर समूह जलप्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसलिये वर्तमान में उक्त योजना की निविदा की कार्यवाही की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाये, ताकि अनेक ग्रामों में घर-घर नल से पानी पहुंचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि नर्मदा-गंभीर से जिले के 801 ग्रामों में घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। बैठक में उज्जैन ग्रामीण एसडीएम कृतिका भीमावद, एसडीएम कोठी महल रंजना पाटीदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।