केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में स्वास्थ्य शिविर में 378 बन्दियों की जांच कर उपचार कर दवाईयां वितरित की गई
उज्जैन । सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने चिकित्सा शिविर में 28 महिला, 300 पुरूष एवं एक बच्चे का कुल 378 बन्दियों की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया और दवाईयां वितरित की गई। शिविर में अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.सुधीर कुमार राठौर, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ.एके मित्तल, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ.बीआर रत्नाकर आदि ने बन्दियों की जांच कर उन्हें उपचार दिया। इस आशय की जानकारी जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू द्वारा दी गई और शिविर के अन्त में विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप अधीक्षक रविशंकर सिंह, जसमन सिंह डाबर, सहायक अधीक्षक सुरेश गोयल, प्रवीण कुमार मालवीय आदि उपस्थित थे।