संविधान निर्माता का चित्र न लगाकर किया झंडा
देवास । आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के दौरान देवास जिले के ग्राम टप्पा शुकल्या के शासकीय विद्यालय में संविधान निमार्ता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का चित्र न लगाकर झंडा वंदन किया गया। वही के स्कूली छात्र द्वारा डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन उज्जैन संभाग अध्यक्ष संदीप मालवीय को फोन पर इस बात की सूचना दी तो अध्यक्ष मालवीय ने तत्काल स्कूल प्रिंसिपल सुदामा से फोन पर पर चर्चा कर डॉ. अंबेडकर का चित्र ना लगाने का कारण पूछा। प्रिंसिपल सुदामा ने अपमानजनक बातें कर अध्यक्ष मालवीय का फोन काट दिया। जिसके पश्चात अध्यक्ष मालवीय संगठन के हाटपिपलिया तहसील अध्यक्ष अजय गंगवाल को तत्काल टप्पा स्कूल भेजा गया। अध्यक्ष गंगवाल के पहुंचने पर स्कूल में ताला लगा था। सर से बातें करने पर ताला नहीं खोला गया। कुछ देर बहस करने के बाद ताला खोला गया।