राठौर समाज ने मनाई दुर्गादास राठौर की जयंती एवं किया प्रतिभाओं का सम्मान

तराना ।  राठौर समाज तराना ने वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर समाज ने बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले प्रतिभावान- कनिष्का राठौर, लविश राठौर, वर्षा राठौर, नैतिक बोडाना, लक्ष्य राठौर, इताशा राठौड़, लवेश बोडाना, अंजलि बोडाना, ट्विंकल राठौर, उर्वशी सोलंकी, प्रशांत बोडाना, प्रियांशी बोडाना एवं आराध्या राठौर का सम्मान प्रखर कथा व्यास रामचरण पांडेय एवं नगर अध्यक्ष सुनीता रुपेश परमार एवं वरिष्ठजनों ने किया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। जिसमें गायन प्रस्तुति सोनू भाटी, प्रिया राठौर, माया सोलंकी, श्यामादेवी राठौर, उर्वशी सोलंकी, शोभा बोडाना, नीलम बोडाना, पदमा गहलोत, सुनीता सोलंकी एवं अक्षत बोडाना ने दी।
नृत्य प्रस्तुति- मिशिका बोडाना, कनक राठौर, वैष्णवी सोलंकी, प्रिया राठौर, सार्थ राठौर, अथर्व-पार्थ बोडाना, वेदांश राठौर, शोरवरी राठौर, अथर्व राठौर एवं लविश राठौर ने दी तथा दुर्गादास राठौड़ के जीवन वृत पर आधारित ड्रामे की प्रस्तुति सुमन गेहलोत, प्रियांशी बोडाना, इताशा राठौर, मिशिका बोडाना, राधिका देवड़ा, श्रेया भाटी, कनक राठौर, अथर्व पार्थ बोडाना, वेदांश राठौड़ ने दी।
देर रात तक चले कार्यक्रम की समाजजनों ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सुनील देवड़ा एवं ओमप्रकाश बोडाना ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज अध्यक्ष गिरधारीलाल सोलंकी, पवन सोलंकी, बलराम चौहान, राधेश्याम कुंडीवाला, शैलेंद्र राठौर गज्जू राठौर, नरेंद्र सोलंकी, यशवंत राठौर, गोपाल बोडाना एवं समाज के सभी व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा।

You may have missed