नगर के 18 वार्डों की मिट्टी को कलश में एकत्रित किया
बड़नगर । आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर के 18 वार्डों की माटी (मिट्टी) को वार्ड पार्षदों ने कलश में एकत्रित किया। उसके पश्चात कलश को शहीद पार्क पर ले जाया गया । शहीद पार्क पर नागर पालिका अध्यक्ष अभय टोग्या की अध्यक्षता एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष तेजसिंह राठोर, जिला महामंत्री गणपत डाबी, जिला मंत्री रेखा राठोड, जयप्रकाश त्रिवेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उषा सोनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधु शोभावत आदि की उपस्थिति में शिलाफलकम (पट्टिका) का लोकार्पण किया गय। शिलाफलकम् (पट्टिका ) पर शहीद धर्मेन्द्र बारिया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचन्द्र नारायण द्विवेदी, प. कवि प्रदीप, पं. मुरली मनोहर आचार्य ज्योतिषी, माणकलाल हरीभाई नीमा, हाफिजउद्दीन कुरैशी, कन्हैयालाल भुराभाई मेहता, सुन्दरलाल पटेल के नामों को अंकित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से राजेन्द्र आचार्य, योगेश आचार्य, राजू भाई कुरैशी उपस्थित थे। जिसके पश्चात पंच प्रण शपथ पार्षद यादवेन्द्र यादव ने दिलाई। जिसके उपरांत शहीद पार्क से निजी गार्डन स्थित अमृत वाटिका तक तिरंगा रैली निकाली। अमृत वाटिका पर वंसुदावंदन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। उक्त कार्यक्रम में पार्षदगण सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।