शिव पुराण कथा की पूर्णाहुति पर निकली नगर में भव्य शोभायात्रा

जगोटी । स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पुरूषोत्तम मास के अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा की पूर्णाहुति पर गांव में निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत करते हुए पूजन-अर्चना किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। इससे पूर्व कथा के विश्राम पर कथाकार पंडित बनवारीलाल शर्मा ने भगवान शिव के अलौकिक स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि महादेव प्रकृति से प्रेम करने की प्रेरणा देते हैं वे ही ऐसे देवता हैं जिन्हें विभिन्न प्रजातियों के पौधे के पत्ते चढ़ाएं जाते हैं, वे अल्प पूजा अर्चना करने से प्रसन्न होकर भक्तों के मनोरथों को पूर्ण कर देते हैं। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया।

You may have missed