प्रत्येक कार्य स्वच्छता के मापदण्डों अनुसार करें आयुक्त रौशन कुमार सिंह
उज्जैन । निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत अपने नियमित निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को गोन्दिया स्थित प्रोसेसिंग प्लांट, सदावल और सुरासा ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा़ लिया।
गोन्दिया प्लांट में गीले और सूखे कचरे की प्रोसेसिंग इकाईयों को देख कर सम्बंधित अधिकारियों से प्लांट की गतिविधियों और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। आपने निर्देशित किया कि प्लांट पर प्रचलित कार्यो को स्वचछता सर्वेक्षण के मापदण्डों अनुसार सुनिश्चित करें।
सदावल ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत कनेक्शन सम्बंधी समस्या सामने आने पर आपने सम्बंिधत अधिकारियों से बात की और तत्काल समाधान करने तथा जनरेटर की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार आपने सुरासा ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्थाएं भी देखी।
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने कहा कि निगम के समस्त कार्य एक दूसरे के पूरक हो कर व्यवस्था की दृष्टि से एक दूसरे से सम्बद्ध है। आपने तीनों स्थलों पर प्लांट परिसरों के रख रखाव, अपेक्षित मरम्मतीय कार्य, रंगाई पुताई और सौन्दर्यीकरण, पहुंच मार्गो की दुरूस्ती, समूचित साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त विद्युत व्यवस्था और इसके संधारण हेतु सम्बंधितों को निर्देशित किया।
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य को स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित मापदण्डो अनुसार सुनिश्चित करें, कार्यो को निरन्तरता के साथ जारी रखें तकनीकी या अन्य कारणों से यदि कहीं कोई व्यावधान उत्पन्न होता है तो तत्काल उसे दूर करें।
निरीक्षण के समय उपयंत्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, साहिल मेदावाला, जावेद कुरेशी, आदित्य शर्मा इत्यादि साथ रहे।