अकोदिया पुलिस ने जब्त किया चोरी गया ट्रेक्टर

अकोदिया मंडी। अकोदिया पुलिस ने करीब महीने भर पहले चोरी हुए ट्रेक्टर को बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस की गिरफ्त से आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अकोदिया थाने पर २७ जुलाई को फरियादिया क्षिप्राबाई पति कैलाश निवासी अकोदिया मण्डी ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश उसका जॉनडियर कंपनी का ट्रेक्टर रात के समय चोरी कर ले गये। जिसकी कीमत करीब ८ लाख रू. थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद एसपी यशपाल सिंह, एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी शुजालपुर के निर्देशन में टीम गठित की जाकर लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये ट्रेक्टर की तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई कि लाड़सिंह पिता बाबुलाल निवासी ग्राम हापाख्ोड़ा का इस घटना में शामिल है। लाड़सिंह की तलाश करने पर पता चला कि वह फरार है। इसके लिए पुलिस ने मुखबिर भी सक्रिय किए। जिनसे सूचना मिली कि लाड़सिंह पिता बाबुलाल निवासी हापाखेड़ा का अकोदिया से चोरी किये गये हरे रंग के जॉनडियर ट्रैक्टर को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से पोलायखुर्द होते हुये खाटसुर होकर आष्टा तरफ जाने वाला है। इस पर गुरूवार शाम को पुलिस ने पोलायखुर्द जोड पर नाकाबंदी की जहां कुछ समय बाद पोलायखुर्द तरफ से एक ट्रेक्टर आता दिखा जिसे लाडसिंह चला रहा था जो आगे पुलिस की गाडी देखकर ट्रैक्टर को वापस पलटाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसका पीछा किया तो लाडसिंह ट्रेक्टर रोड पर छोड़कर खेतों के रास्ते अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लेकर आए। प्रकरण मे फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविन्दसिंह तोमर, एएसआई देवेन्द्र सेंगर, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, आरक्षक रवि रघुवंशी, तेजसिह सैंधव की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

You may have missed