पिपलियामंडी बाबू मंसूरी जिला कांग्रेस महामंत्री ने थडौद में ली मीटिंग

पिपलियामंडी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ग्राम पंचायत थड़ोद प्रभारी पार्षद बाबू मंसूरी जिला कांग्रेस महामंत्री ने लि मीटिंग उपस्थित कांग्रेस जनों को कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैया लाल जी पाटीदार जी मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशनलाल चौहान गुरुजी महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्यामा बैरागी जी प्रवीण मांगरिया जी सुरेश भाटी जी बद्री लाल आंजना जी संदीप सलोद जी अजब सिंह जी बहादुर सिंह जी आसिफ भाई पठान साकिर भाई अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष नवाजिश भाई मेव सावन मकवाना जी विक्की भाई पेंटर आदि कई वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने संबोधित किया एवं कांग्रेस सरकार बनाने के लिए पोलिंग को मजबूत करने के लिए अपने अपने सुझाव दिए इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर प्रभारी जिला कांग्रेस महामंत्री बाबू मंसूरी मंडलमअध्यक्ष दिनेश गुप्ता जी ने परिपत्र की जानकारी दी एवं नगर में वरिष्ठ जनों से राय मशवरा कर कार्यकारिणी का गठन किया गया सभी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी अतिथियों ने चर्चा की सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्तार्ओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

Author: Dainik Awantika