रतलाम महापौर ने नवीन कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर वार्डो में कचरा संग्रहण हेतु रवाना किया
रतलाम । नगर को पूर्णत: कचरा मुक्त बनाये जाने हेतु नगर के प्रत्येक घर, दुकानों से 100 प्रतिशत कचरा संग्रहण किये जाने हेतु क्रय किये गये 6 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।
लोकार्पण पश्चात महापौर श्री पटेल ने नवीन कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर वार्डो में कचरा संग्रहण हेतु रवाना किया।
इस अवसर पर विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रतलाम नगर को नम्बर 1 बनाने हेतु नगर के प्रत्येक घर, दुकान से 6 प्रकार के कचरा पृथक-पृथक संग्रहित किये जाना है इस कार्य में ओर कचरा संग्रहण वाहनों की आवश्यकता के दृष्टिगत 45.60 लाख की लागत से 6 नवीन कचरा संग्रहण वाहन क्रय किये गये है। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, रामूभाई डाबी, पार्षद शक्तिसिंह राठौर, रणजीत टांक, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती प्रीति कसेरा, पार्षद प्रतिनिधि संजय कसेरा, शेरू पठान, मुकेश मीणा, उपयंत्री मनीष तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, अरूण चावड़ा आदि उपस्थित थे।