मन्दसौर संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी तीसरे दिन भी रहे हड़ताल पर
मन्दसौर । संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सहकारी समिति के समस्त कर्मचारियों के द्वारा अपनी प्रमुख मांगों को लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंदसौर के सामने तीसरे दिवस भी अपनी हड़ताल यथावत जारी रखी। इस दौरान कर्मचारियों ने नारे भी लगाये। महासंघ जिलाध्यक्ष चतुर्भूज परिहार ने बताया कि हमें हमारा परिवार चलाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि म.प्र. शासन के द्वारा सहकारिता समितियों के आगे लाभ शब्द जो लगाया है उस शब्द से कर्मचारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। वर्तमान समय में सहकारी समितियां लाभ में नहीं घाटे में है।
सरकार के द्वारा ऋण माफी, खाद वितरण अन्य कई योजनाओं को संचालित करने में कई संस्थाएं घाटे में आ चुकी है। इनके कर्मचारियों को महिनों से वेतन प्राप्त नहीं होता है और नहीं इनके वेतन में सालों से कोई बढ़ोतरी होती है। सर्वप्रथम संस्थाओं के आगे से लाभ शब्द हटाया जाए। सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारी का सम्मान दिया जाए। सहकारिता के कर्मचारियों को भी सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए। मंदसौर जिला सहकारी बैंक के द्वारा कई सालों से सहायक प्रबंधक भर्ती प्रक्रिया को उलझन में उझाया गया है। जिसे जल्द से जल्द बहाल करके उन सहायक प्रबंधकों को सर्वप्रथम लाभ मिलना चाहिए।