मन्दसौर मतदाताओं में व्यापक जागरूकता के लिए हर दिन स्वीप की गतिविधियां आयोजित करें

मन्दसौर ।   आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप की गतिविधियां लगातार की जा रही है। इसके अंतर्गत स्वीप गतिविधियां के माध्यम से और अधिक प्रचार प्रसार हो इसके लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण सुशासन भवन सभागृह में महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण देते हुए कलेक्टर दिलीपसिंह यादव ने कहा कि स्वीप की गतिविधियां लगातार चलनी चाहिए। इसके माध्यम से महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बड़े इस तरफ भी विशेष तौर से ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्तमान में अधिक से अधिक मतदाता जुड़े। उसके लिए फॉर्म 6 का प्रचार प्रसार हो। स्वीप गतिविधियों के लिए जो कैलेंडर तैयार किया गया है। कैलेंडर के माध्यम से साप्ताहिक गतिविधियां लगातार आयोजित करें। आगामी त्योहारों के दौरान भी स्वीप गतिविधियां आयोजित हो। हर केंद्र पर ईवीएम का प्रदर्शन हो। इसका भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। स्कूलों में मतदान के प्रति जागरूकता बड़े। इसके लिए प्रार्थना के समय स्कूली बच्चों को मतदान की जानकारी प्रदान की जाए। सप्ताह में एक बार स्कूल में चुनावी पाठशाला आयोजित की जाए।

You may have missed