मन्दसौर लायंस क्लब ने 80 पौधों को रोपित किया
मन्दसौर । लायंस प्रान्तपाल संजीव जैन के पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब मंदसौर ने राजेन्द्र सूरि फामेर्सी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर 80 पौधों का पौधारोपण किया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने कहा कि लायंस क्लब मंदसौर वषार्काल से निरंतर पौधारोपण कार्य करता आ रहा है। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये हमारी माटी में वृक्ष या पौधे लगाना आवश्यक है क्योंकि प्राकृतिक रूप से आॅक्सीजन हमें इन्हीं से मिलती है। साथ ही ये पानी को संरक्षित करते है तथा जलवायु भी नियंत्रित करते है। आपने कहा कि हमें पौधे लगाना है परन्तु साथ ही इनका संरक्षण भी करना है। पेड़ों की कटाई को रोकना है।
महाविद्यालय के चेयरमेन लायन विजय सुराणा ने कहा कि प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया है, इससे लड़ने के लिये एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। जीएमटी कॉआॅर्डिनेटर जितेन्द्र मित्तल ने कहा कि आॅक्सीजन सृजन करने वाले पेड़ हमारे जीवन रेखा के महत्वपूर्ण अंग है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने किया। आभार क्लब सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने माना।