बुंदेली शेफ के लिए होगी आॅनलाइन प्रतियोगिता

इंदौर। बुंदेलखंड क्षेत्र की पहली आॅनलाइन शेफ प्रतियोगिता बुंदेली शेफ एक बार फिर, देशवासियों के सामने बुंदेली जायके का स्वाद लेकर आ रहा है. बुंदेलखंड ट्रूपल द्वारा आयोजित क्षेत्र की पहली शेफ प्रतियोगिता के दूसरे सीजन की शुरूआत 8 सितम्बर को पहले आॅडिशन के साथ होगी. जबकि कुल 6 आॅडिशन, 2 क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल व दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले फाइनल के साथ, यह प्रतियोगिता लगभग 3 महीने चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करा, प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में आने वाले बुंदेलखंड के सभी जिलों समेत क्षेत्र से संबंधित अन्य शहरों की रहवासी महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं। विजेता प्रतिभागी को 50 हजार तक के पुरस्कार ससम्मान भेंट किए जाएंगे. जिसके अंतर्गत सेल्फ डिजिटल ब्रांडिंग से लेकर आकर्षक गिफ्ट आइटम्स शामिल हैं।

Author: Dainik Awantika