बिछड़ौद विधायक ने विभिन्न ग्राम पंचायतों को कार्यक्रम आयोजित कर किया 20 टैंकरों का वितरण
बिछड़ौद । घट्टिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ईशाकपुर में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली करीब 20 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके अंतर्गत गांव में स्थित अपने निजी वैयर हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र सन्मुख माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। बाद में विधायक रामलाल मालवीय ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेंशा गरीबों के साथ भ्रष्टाचारों का खेल खेला है, लेकिन कांग्रेस ने हर गरीबों और आम नागरिकों की समस्या को सुनकर उसका निराकरण किया है, वहीं विधायक होने के नाते विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना हमारा कर्तव्य बनता है, लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक और अन्य नेता, कार्यकर्ता सिर्फ दलालों के रूप में कार्य करते हैं। जिससे हर गरीब और आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर परेशान होता नजर आ रहा है। जिससे भाजपाई संगठन के लोग भी अब बौखलने लगे हैं, साथ ही कांग्रेस विधायकों द्वारा किया जा रहा कार्य उन्हें अब पच नहीं रहा है, जिससे भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी और नेता अब उल्टी- सीधी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। तत्पश्चात आयोजन के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक मालवीय ने क्षेत्र के विकास कार्य को मूर्त रूप देते हुए अंचल की करीब 20 ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकरों का पूजन कर टैंकरों का वितरण किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष दरबारसिंह रूणजी, जनपद सदस्य सुरेंद्रसिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह पंवार, सरपंच गजेंद्रसिंह रूणजी, कार्यवाहक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल, दिपांशु जैन, रामसिंह कराड़ा, रमेश मकवाना, संजय विनायगा, हरलाल मालवीय, राजेश शर्मा, नरेंद्र मालवीय, महेश कछावा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव सहित कांग्रेस पदाधिकार और कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे।