समाज की चुनौतियों का लक्ष्योन्मुखी समाधान हो सकता है- पाराशर

उज्जैन ।  शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन के समाजशास्त्र विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी. के तत्वाधान में “भारतीय समाज की चुनौतियां” विषय पर 10 दिवसीय ऐड- आॅन कोर्स (मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम ) का शुभारंभ किया गया उद््घाटन सत्र में माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष आचार्य शैलेंद्र पाराशर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंन ‘भारतीय समाज की चुनौतियां’ विषय के प्रवर्तन पर व्याख्यान दिया ’ उन्होंने समाजशास्त्र विभाग के द्वारा प्रारंभ किए गए इस 10 दिवसीय मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम के अंतर्गत भ्रष्टाचार, अंधविश्वास, दिव्यांगता, लिव इन रिलेशनशिप, उभरता ट्रांसजेंडर समुदाय, मॉब लिंचिंग, महामारी आत्महत्या और छात्र संतोष जैसी सामाजिक चुनौतियों की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए इनके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को बताया एवं विस्तार से इन चुनौतियों के समाधान पर प्रकाश डाला ,उन्होंने कहा कि इन सभी चुनौतियों का लक्ष्योन्मुखी समाधान किया जा सकता है।
’ कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे. एल.बरमैया ने की ,उन्होंने एड-आॅन कोर्स के आरंभ की घोषणा करते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। अतिथि परिचय समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष शर्मा ने दिया , ऐड-आॅन कोर्स के संचालन की संपूर्ण जानकारी डॉ.आशीष नीलकंठ ने दी, मंच संचालन डॉ.अनीता सोनवाल एवं आभार प्रो राय सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में आइक्यूएसी. प्रभारी डॉ. अल्पना उपाध्याय, प्रो आयुषी सूर्यवंशी, डॉ.संगीता दुबे, डॉ.नलिनी तिलकर, डॉ. संगीता वत्स, डॉ. मोहित पांचाल प्रो. महेंद्र वर्मा के साथ ही भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे ’

You may have missed