तराना संभागीय प्रशिक्षण शिविर में तराना तहसील से प्रतिनिधि सम्मिलित
तराना । गुरुवार को माधव नगर रेलवे स्टेशन पर भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में माखनलाल चतुवेर्दी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के.सी सुरेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा प्रदान करने वाले प्रथम 10 विश्वविद्यालय में है जिसके माध्यम से नवीन शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है आने वाले समय में संस्थाओं को मीडिया एवं आईटी क्षेत्र में 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज एवं 3 वर्षीय डिग्री कोर्सेर्से संचालन एवं समस्या निराकरण संबंध में जानकारी प्रदान की अध्ययन संस्थाओं को होने वाली समस्याओं छात्रों होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके निराकरण एवं उनके संपूर्ण विकास रोजगार मुखी कोर्स डीसीए पीजीडीसीए के बारे में एवं अन्य विश्वविद्यालय संबंधित कोर्सेज संचालन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तराना तहसील से गजेन्द्र सिंह रावल सम्मिलित हुए। जिसमें उन्होंने संस्था के क्षेत्रीय छात्रों की समस्याएं और उनके निराकरण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।