इंगोरिया पैसे से नहीं मिलते, अच्छे संस्कार माता पिता से मिलते हैं- विश्व कर्मा

इंगोरिया । सरस्वती ज्ञान मन्दिर एकेडमी में 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया। झंडावंदन के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि टी आई चंद्रिका प्रसाद यादव ने विद्यालय संचालक अमित कुमार विश्व कर्मा और प्रधान अध्यापिका ज्योति विश्व कर्मा को मां सरस्वती का चित्र उपहार में देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कुंवर बनेसिंह चावड़ा और गण मान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालक अमित विश्वकर्मा ने पूजन कर ध्वज फहराया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षिका ने कहा कि बच्चों को माता पिता अच्छे संस्कार देवें। आज नैतिकता का स्तर गिर रहा है इसके लिए हम ही जिम्मेदार हैं। पैसे से हर चीज खरीदी जा सकती हैं पर संस्कार नहीं। संस्कार माता पिता से मिलते है। कहना आसान है कि हम देश के लिए जान दे सकते हैं। जान देना होती तो यंहा क्या करते सेना में भर्ती होते। हम अगर सचमुच देश सेवा करना चाहते हैं तो बच्चों को अच्छे संस्कार देवें । खासकर अपने लडकों को सिखाएं की वे लड़कियों का सम्मान करें। स्कूल के बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

You may have missed