सुसनेर राठौर ने मेकअप सेमिनार में प्राप्त किया प्रथम स्थान

सुसनेर ।  राजस्थान के कोटा में आयोजित ब्यूटीजी फाउंडेशन की और से मेकअप सेमिनार और नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सुसनेर नगर के महावीर राठौर की पुत्र वधु चेतना राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलिब्रेटी तन्नू श्री दत्ता के द्वारा मेकअप आर्टिस्ट चेतना राठौर को क्राउन पहना कर टाइटल दिया गया। इनकी उपलब्धि पर परिजनों सहित राठौर समाज ने बधाई प्रेषित की गई।

Author: Dainik Awantika