रतलाम जिले में हो रही ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के नाम पर करोड़ों की ठगी
रतलाम। जिले में इन दिनों क्रिप्टो करेंसी और ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए युवाओं और नौकरी पेशा लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की जा रही है। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा से मिलकर ट्रेडिंग एप के नाम पर हो रही ठगी की शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि युवाओं को ऑनलाइन ट्रेंडिंग एप और टिप से जुड़कर अधिक रुपए कमाने का लालच दिया जाता है। इसके बाद लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट क्रिप्टो करेंसी और फॉरेन स्टॉक एक्सचेंज करवा दिया जाता है। इसके बाद यह कंपनियां रफू चक्कर हो जाती है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार अकेले रतलाम जिले में ही करीब 50 करोड़ रुपए की ठगी को ऑनलाइन ट्रेडिंग एप और क्रिप्टोकरसी के नाम पर अंजाम दिया गया है। शिकायत में MTFE,QTF और TONE Linnk Pro नाम की कंपनियों का जिक्र है। जो लोगों को लाखों और करोड़ों रुपए की चपत लगाकर गायब हो चुकी है।