इंदौर में जुटे 6 राज्यों के डीजीपी, चुनावी तैयारियों को लेकर इन बिंदुओं पर चर्चा

इंदौर। मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। नेताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन की भी अपनी तैयारियां हैं। इसके चलते ही मप्र से सटे राज्यों के डीजीपी एवं अन्य अधिकारी शनिवार को इंदौर में जुटे। यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में यह बड़ी बैठक चल रही है। इसमें सभी संबंधित राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आपस में चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से चुनावी समय में होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी से लेकर वांटेड बदमाशों को लेकर भी बात की गई। इस विशेष बैठक में मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ, गुजरात के डीजीपी विकास सहाय एवं राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा सहित उत्तर प्रदेश के एडीजी आलोक सिंह शामिल हुए।