मुस्लिम युवक के साथ बस में सवार मिली 12वीं की छात्रा

उज्जैन। जीरापुर से उज्जैन के बीच चलने वाली बस में हिन्दू किशोरी और मुस्लिम युवक के सवार होने का मामला सामने आया है। युवक ने किशोरी को अपने साथ नहीं चलने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। हिन्दू जागरण मंच को मामला पता चलते ही दोनों को पकड़ा गया।
शनिवार शाम आगर से भाटी बस देवासगेट बस स्टेंड पहुंची थी, उसे पहले हिन्दू जागरण मंच की जिला संयोजक नीलू चौहान अपने कार्यकतार्ओं रितेश महेश्वरी, अर्जुनसिंह भदौरिया, मयंक प्रजापत, विकास जाट, गोपाल पाटीदार, भरतसिंह राजपूत के साथ पहुंच गई थी। उन्हें बस में सवार यात्री कमल अग्रवाल ने बस में सवार मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती की जानकारी दी थी। बस के रूकते ही उसमें सवार एक किशोरी और युवक को उतारा गया। मामला लव जेहाद से जुड़ा था। दोनों को देवासगेट थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। किशोरी कक्षा 12 वीं की छात्रा होकर आगर-मालवा की रहने वाली सामने आई। युवक अमन पिता इरशाद मेव आलोट का रहने वाला था। किशोरी ने बताया कि अमन ने धमकी दी थी कि अगर साथ नहीं चली तो आत्महत्या कर लेगा। छात्रा के नाबालिग होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। आगर से उज्जैन पहुंचे परिजनों ने बताया कि बेटी के लापता होने पर उसकी तलाश की जा रही थी। देवासगेट पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं मामले में युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए आगर पुलिस को अवगत कराया गया है। आगर पुलिस युवक के खिलाफ अपहरण का मामला कर गिरफ्तार करने उज्जैन आयेगी।

You may have missed