सूदखोर ने तीन लाख रुपये के 14 लाख वसूले, ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज
फरियादी ने कपड़े की दुकान खोलने के लिए तीन लाख रुपये उधार लिए थे, आरोपित लिखा-पढ़ी और चेक बाउंस करवाने की धमकी दे रहा था
नगर प्रतिनिधि इंदौर
एरोड्रम थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर सूदखोर पर केस दर्ज किया है। आरोपित ने तीन लाख के बदले ब्याज सहित 14 लाख रुपये वसूल लिए। वह छह लाख रुपये और मांग रहा है। आरोपित लिखा-पढ़ी और चेक बाउंस करवाने की धमकी दे रहा था।
टीआइ राजेश साहू के मुताबिक, फरियादी शिशिथ अनिल संघवी निवासी विजयश्री नगर ने आरोपित विजयसिंह ठाकुर निवासी कान्यकुंज नगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिशिथ ने कपड़े की दुकान खोलने के लिए तीन लाख रुपये उधार लिए थे।
छह लाख रुपये और मांग रहा था आरोपित : विजयसिंह ब्याज सहित 14 लाख रुपये ले चुका है। वह छह लाख रुपये बकाया निकालकर धमका रहा है। डर के कारण शिशिथ ने दुकान भी बंद कर दी। उसने परेशान होकर पुलिस को शिकायत की। धमकियों की रिकार्डिंग भी सुनाई। शुक्रवार रात पुलिस ने विजय के खिलाफ सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर लिया।
बाइक सवारों ने युवक से मोबाइल लूटा
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में फिर लूट हो गई। बाइक सवार बदमाश युवक का फोन छीनकर फरार हो गए।घटना 21 जुलाई को शहीद पार्क स्थित रामप्यारे हनुमान मंदिर के समीप की है। फरियादी मंडीदीप रायसेन निवासी तरुण विक्रम देव ओझा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन दिन पहले ही खजराना के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। आरोपित बाइक चुराकर 12 लोगों से फोन लूट चुके थे।