पिपलीयामंडी क्षैत्र में वित्तमंत्री के लोग कर रहे है अवैध उत्खनन-सिसौदियाचिताखेड़ी में गोचर की भूमि पर अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामवासियों के साथ कांग्रेस नेताओं ने रुकवाया काम

पिपलीयामंडी ।  नारायणगढ़ थाना अंतर्गत गांव चिताखेड़ी में बादरी चिताखेड़ी रोड के पास स्थित गोचर की भूमि पर सड़क के पास उत्खन की सूचना पर ग्रामवासियो के साथ काँग्रेस नेतागण भी मौके पर पहुंचे कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश जी देवड़ा की मिलीभगत से धडल्ले से अवैध उत्खनन होरहा है।सेया भये कुतवाल तो फिर डर काहे कि की तर्ज पर खनिज विभाग भी आंखे मुंदे बैठा है।
क्षेत्र में भूमाफिया,शराब माफिया का बोल बाला है प्रशासन भी इनके आगे नतमस्तक है।,कोई किसान अगर कहि भराव के लिए थोड़ी बहुत मिट्टी लाता हे तो खनिज विभाग द्वारा हजारो रुपये रायल्टी चोरी के वसूल करता है। मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी ने तहसील में गोमाता के लिए कई गोशालाए खोली ओर शिवराज सरकार गोचर की भूमि पर अवैध उत्खनन करवा रही है। इस मौके पर कांग्रेसनेता श्यामलाल जोकचन्द,जिला कांग्रेस के महामन्त्री मुकेश निडर,, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अशोक खींची,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, जिला कांग्रेस के सचिव किशनलाल चौहान,ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पकंज बोराना,कांग्रेसनेता रघुवीर सिंह रिच्छा,मनोहर सोनी,जिला कांग्रेस के सचिव बाबू भाई मंसूरी, ईशु धनगर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद थे।