नीमच उमंग उत्साह से निकली कावड़ यात्रा

नीमच ।  रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित कृष्णा नगर ,हनुमान मंदिर के भक्तों व कॉलोनी वासियों ने हनुमान मंदिर समिति के साथ मिलकर रविवार को सुबह 8 बजे कावड़ यात्रा का आयोजन किया। कॉलोनी वासी बच्चे महिलाओं और गणमान्य लोगों ने सुसज्जित परिधानों में ढोल बैंड बाजे के साथ भजन गीत पर नाचते गाते निकले। कावड यात्रा, मंदिर परिसर कृष्णा नगर से जादू बगीची चंद्रशेखर महादेव मंदिर पहुंची जहां जलाभिषक के बाद यहां से कावड़ यात्रा किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां भोलेनाथ के जयकारों के साथ किलेश्वर महादेव का भी अभिषेक किया गया।
इस यात्रा में कृष्ण नगर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा सचिव आशीष गर्ग सचिव, पवन खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, सुनील भसीन सह सचिव, नाथूलाल चौधरी ,कार्य कारिणी महेश पुरोहित कैलाश धनोतिया, सुनील धनोतिया ,मदन पोरवाल, प्रेम गर्ग,अनिल गोयल, समीप चौधरी राकेश खंडेलवाल, पल्लव गर्ग, प्रीतम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में मा मातृ शक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।पूजा अर्चना के पश्चात सभी श्रद्धालु जन अपने कृष्णा नगर स्थित मंदिर पर पहुंचे जहां कावड़ यात्रा का समापन हुआ।

You may have missed