मन्दसौर तीन दिवसीय नि:शुल्क योग एवं चिकित्सा परीक्षण परामर्श शिविर का समापन

मन्दसौर ।   पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पं. मदनलाल जोशी सभागार में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा विज्ञान-ध्यान एवं नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का रविवार को समापन हुआ। शिविर में साध्वी देवादिती, देववाणी एवं देवसोम्या ने योग के अंतर्गत भस्त्रिका-कपालभाती, बाह्य अग्निसार, उज्जायी, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, सूर्य नमस्कार, योगिक जौगिक व्यायाम, सूक्ष्म व्यायाम और आसनों में मुख्य रूप से मधुमेह (डाईबीटिज), उक्त रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, गैस, कब्ज, कमर दर्द, सवाईकल, स्पॉडिलाइटियस, एलर्जी, दमा, अस्थमा, माइग्रेन, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द आदि के निदान का अभ्यास कराने के साथ ही दैनिक दिनचर्या, किस समय-किस प्रकार का आहार लिया जाये इसका संज्ञान कराया गया। योग के साथ ही शिविर में पतंजलि योग पीठ से अधिकृत तीन कुशल चिकित्सकों द्वारा तीन दिन तक विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त महिला पुरूषों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। समापन दिवस पर पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह सिसौदिया और विशिष्ट अतिथि समाज सेवी ने दीप प्रज्जवलन किया गया। शिविर में प्रतिदिन प्रात: योग प्रारंभ से समापन तक औषधीय समिधा से हवन किया गया। शिविर में पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक, भारत स्वाभिमान संगठन जिला प्रभारी महेश कुमावत, पतंजलि महिला योग संगठन जिला प्रभारी सुशीला राठौर, युवा भारत जिला प्रभारी विनोद सेन, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी कैलाश चौहान ने अपनी सेवाएं दी।

You may have missed