रतलाम रॉयल हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 156 मरीजों की हुई जांच
रतलाम । रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, द्वारा पी. एम आवास (डोसीगांव) जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पी. एम आवास (डोसीगांव)एवं आसपास के क्षेत्र के 156 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। तीन घन्टे के शिविर में पी एम आवास (डोसीगांव) एवं आसपास के रहवासियों का 4 डॉक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया। रॉयल हॉस्पिटल के डॉ. शमशुल हक, डॉ. वी.एस चौहान, महिला चिकित्सक डॉ. आशिता ठाकुर, एवं डॉ. बृजेश देवड़ा ने परामर्श प्रदान किया। शिविर में क्षेत्र की आशाकर्यकर्ता लीला अहिरवार और ललिता चौहान का सहयोग रहा। शिविर की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया की शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाएं वितरण की गईं। इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एस.पी.ओ.2 की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। गंभीर मरीजों को घर से लाने ले जाने की भी व्यवस्था एम्बुलेंस से की गई साथ ही साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई। आयोजित शिविर में संजीत परिहार, सोनम शर्मा, उर्मिला पाटीदार, दीपेंद्र शर्मा, हमीद खान, बंसी भाभर, संदीप बोरासी आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहें।