मन्दसौर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक डॉ. पमनानी लायंस क्लब डायनेमिक के शिविर में 110 मरीज हुए लाभान्वित

मन्दसौर ।  लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा पमनानी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जिसमें जोड़ों के दर्द और गठिया रोग से संबंधित 110 मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सौरभ दुग्गड़ द्वारा उपचार किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित डॉ. सुरेश पमनानी ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कई प्रकार की बीमारियों से बचाव का महत्वपूर्ण तरीका है। क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर देती है। इस अवसर पर क्लब सदस्या सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, चित्रा मण्डलोई, ललिता मेहता, नीलम जैसवानी, सरला कल्याणी उपस्थित रही। आभार सपना पमनानी ने माना।