गैरेज में आग लगाई, दो ई-रिक्शा जले

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने गैरेज में आग लगा दी। आग में दो ई-रिक्शा जल गए। पुलिस ने आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना तेजपुर गड़बड़ी की है। फरियादी नीलेश पुत्र गोविंद ने शिकायत दर्ज करवाई है। गैरेज में गाड़ियां सुधारने के लिए रखी गई थीं। बदमाश आग लगाकर फरार हो गए।

Author: Dainik Awantika