महाकाल में डांस करने वाली इंदौरी महिला पर प्रकरण दर्ज

– सोशल मीडिया पर महिला द्वारा जारी माफीनामा स्वीकार नहीं किया गया

– शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने धारा 188 में दर्ज किया मामला

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करने वाली इंदौरी महिला मनीषा रोशन पर उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने आखिरकार प्रकरण दर्ज कर लिया। महिला ने मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान ओकारेश्वर के बाहर बने पिलरों के बीच जाकर एक वीडियो शूट कराया था और उसे इस्टाग्राम पर फिल्मी गाने से जोड़कर वायरल किया था।

महिला के इस वीडियो के वायरल होते ही मंदिर के पंडे-पुजारियों से लेकर बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराई थी तथा प्रशासन से महिला के खिलाफ कार्रवाई कर मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इसी बीच रविवार को महिला की ओर से सोशल मीडिया पर ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर उन्होंने मंदिर के पंडे-पुजारियों व बजरंग दल आदि से माफी मांगी थी। महिला ने कहा था कि उनके इस वीडियो को बनाने का मकसद किसी कि भी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था। महिला वीडियो में साफ कहते हुए नजर आ रही थी कि फिर भी यदि किसी को उनके वीडियो से आपत्ति है तो वे आगे से ऐसा वीडियो नहीं बनाएंगी। इसके बाद मामला शांत होते दिख रहा था कि सोमवार को खबर आई कि महाकाल थाना पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ धारा 188 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि इस वीडियो को लेकर थाने में महिला के खिलाफ नामजद लिखित में शिकायती आवेदन दिया गया था। जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद यह घटना फिर चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया पर इसे लेकर सोमवार को दिनभर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रही।