मक्सी कौटिल्य एजुकेशनल अकादमी मक्सी द्वारा सायबर क्राइम एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर विशेष आयोजन

मक्सी ।  नगर स्थित कौटिल्य एजुकेशनल अकादमी में साइबर क्राइम एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मक्सी थाना से उप निरीक्षक श्री अंकित जी मुकाती, श्री घनश्याम बैरागी, श्री तेजप्रकाश बोहरे, हेड कांस्टेबल श्री वीरेंदर जी शर्मा , विद्यालय की डायरेक्टर सुश्री आशा बरुआ एवं प्राचार्य श्री जे. डी. फर्नान्डिस आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की डायरेक्टर एवं प्राचार्य द्वारा पुष्प माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता , सोशल मीडिया के दुष्प्रभावो एवं साइबर अपराध जैसे गंभीर विषयो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। श्री अंकित मुकाती जी द्वारा साइबर अपराधो के बारे में बताया कि कैसे साइबर अपराध हमारे देश में हि नही अपितु पुरे विश्व में अपने पैर पसार रहा है, उन्होंने बताया की साइबर ठगों द्वारा कैसे भोले भाले लोगो को अपना शिकार बनाकर लूटा जा रहा है, साथ हि उन्होंने इन सब से अपना बचाव कैसे करना चाहिए यह भी बताया।
घनश्याम बैरागी ने यातायात नियमो के बारे में बताया कि सभी को यातायात नियमो का पालन करना चाहिए एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी परिषद् का भी गठन किया गया, जिसमे स्कूल हेड बॉय मास्टर नीरज भण्डारी एवं हेड गर्ल मिस प्रिय कुमावत, हाउस कैप्टन एवं वाईस कैप्टन का शपथ ग्रहण समारोह किया गया। आभार प्राचार्य श्री जे. डी. फर्नान्डिस ने माना।