ब्यावरा कन्या स्कूल की छुट्टी होने के बाद हुआ राष्ट्रीय कार्यक्रम

ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत करना और वीर अमर शहीदों की गाथाओं से प्रेरित कराना था ।लेकिन निर्धारित समय से लेट आना राजनेताओं के लिए एक ट्रेड सा बन गया सरकारी स्कूलों में शासन के नियमों की अपेक्षा छुट भैया नेताओं की स्वार्थ परक नीतियां अधिक दिखाई दे रही है, स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करना और स्कूल मैनेजमेंट पर दोषरोपण करना शहर में जनचर्चा का विषय बना हुआ है, उक्त कार्यक्रम में कतिपय नेताओ, नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी और स्कूल स्टाफ की उपस्थिति ने अपनी ढपली अपना राग अलाप ने वाली कहावत को चरितार्थ किया, घोर अव्यवस्थाओं के बीच उक्त शासकीय कार्यक्रम फ्लॉप रहा।

 

You may have missed