देवास राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में दिशा रेड्डी ने जीता स्वर्ण पदक
देवास । नासिक (महाराष्ट्र) में 12 से 15 अगस्त तक आयोजित 11वीं सीनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में मप्र के खिलाडि?ों उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 1 स्वर्ण, 2 रजत और 9 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेफरी और मध्य प्रदेश कोच अभय श्रीवास के सानिध्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र के खिलाड़ी दिशा रेड्डी देवास ने सोलो में स्वर्ण पदक, भूमिका जैन देवास ने टुंगल में रजत पदक, अनुश्री कुशवाहा, विशाखा कोल, पिंकी कोल ने रेगु इवेंट्स में कांस्य पदक, टेंडिंग (फाइट) में हिमांशी जाट इंदौर ने रजत पदक, निहारिका राजपुरोहित, चिंतामणि, पंकज पांडे भोपाल, तनु सेन ग्वालियर, महेंद्र स्वामी, प्रियंका सिंह दरबार इंदौर ने अपने-अपने वर्ग समूह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीतकर 25 अक्टूबर से 9 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाली 37वीं नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा सेनी इवेंट्स में गांडा इवेंट्स के खिलाड़ी निहारिका राजपुरोहित, स्वेता कुमारी ने सातवी रेंक, हर्ष जयसवाल और प्रांजल बुडानिया ने आठवी रैंक, सोलो इवेंट्स में सौरभ गौतम आठवी रैंक, टुंगल इवेंट्स में हर्ष जयसवाल ने नवी रैंक बनाई। इन्होंने भी नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। इसके आलावा हिमांशु शर्मा, आसिफ अली, मृत्युंजय, रितिका कुशवाहा, रीना गुर्जर, विनीता रायकवार, अशुकुमार, तरुण मीना सभी भोपाल, अजय कैला रीवा, अमित रजक, धनेश सिंह सतना ने भी अपने वर्ग समूह में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिनकी नेशनल गेम्स में आने की संभावना है। पूजा खाटवा ने प्रतियोगिता में निर्णायक रही। विक्रम देवड़ा टीम मेनेजर रहे।