सेंगर खिलचीपुर विधानसभा के 7 दिवसीय प्रवास के लिए नियुक्त

खिलचीपुर ।  हमीरपुर उत्तरप्रदेश के विधानपरिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर द्वारा प्रथम दिन 20 अगस्त को जीरापुर में सोंधियां समाज धर्मशाला में दोपहर 11 से 1 बजे तक विधानसभा की भाजपा टोली के साथ बैठक कर विधानसभा के मुद्दे और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेगे एवम नमो एवम सरल एप डाउनलोड करने की अपील करेगे वही इसके बाद दोपहर 1 से 2 तक विधानसभा के मंडल स्तर पर सोशल मीडिया एवं आईटी टीम के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे 2:00 से 3:00 बजे तक विधानसभा टीम के साथ सामान्य मेल मिलाप एवं दोपहर का भोजन करेगे।दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक वॉल पेंटिंग अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकतार्ओं से जुड़ना सामाजिक संदेश देना इसकी चर्चा भारतीय जनता युवा मोर्चा और पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ करेंगे फिर 3.30 से 5.30 बजे तक पार्टी के वरिष्ठ कार्यकतार्ओं के साथ बैठक कर मौजूदा राजनीतिक हालात और रणनीतियों पर चर्चा करेगे । शाम 5.30 बजे से 6.30 तक आगामी चुनाव के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने कि सोशल मीडिया आईटी टीम के साथ चर्चा करेंगे रात्रि को विचार परिवार के सदस्यों के साथ सामान्य मेल मिलाप एवं रात्रि भोज करेगे। भाजपा विधानसभा मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की प्रवासी विधायक 20 से 27 अगस्त तक खिलचीपुर विधानसभा के प्रवास के दौरान 21 अगस्त को छापी हेडा मंडल, ,22 को खिलचीपुर मंडल 23 को माचलपुर मंडल ,24 को जीरापुर मंडल में दिन भर विभिन्न बैठकों में शामिल होगे । विधायक प्रवास के लिए पार्टी कार्यकतार्ओं को जवाबदारी सोपी गई है।