सारंगपुर आकाशीय बिजली गिरने पर आर्थिक सहायता
सारंगपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा राजस्व परिपत्र में आर्थिक सहायता का प्रावधान किया है। किंतु पूर्व में सहायता प्राप्त करने वाले लोग कई दिनों तक चक्कर लगा कर थक जाते थे पर अब ऐसा नहीं हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण तहसील कार्यालय में देखने को मिला। तहसीलदार मनोज शर्मा ने पीड़ित व्यक्ति को जैसे ही आर्थिक सहायता का पत्र दिया उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने तहसीलदार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। तहसीलदार शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कडलावद में आकाशीय बिजली गिरने से एक गरीब व्यक्ति की भैंस की मौत हो गई थी। जिसमे आर्थिक सहायता की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर राजस्व परिपत्र आरबीसी 6/4 कंडिका के तहत पीड़ित कन्हैयालाल पिता कंवरलाल को आर्थिक सहायता के रूप में 37 हजार 500 का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। शर्मा ने बताया कि आर्थिक सहायता में कोई भी प्रकरण पेंडिंग नहीं रहेंगे। शासन की मंशा के अनुरूप नामांतरण, बंटवारा के काम भी समय सीमा में पूर्ण किए जाएंगे।