बदनावर । नगर परिषद के कर्मचारियों ने नगरीय क्षेत्र में आवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू की। दिन भर में विभिन्न मोहल्लों में घूमने वाले पशुओं को पकड़ कर स्थानीय गौशाला में ले जाया गया। पिछले कुछ दिनों से यह पशु नगर में दिन भर घूम कर आवागमन में बाधक बन रहे थे और सड़कों पर गंदगी भी फैला रहे थे। बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार के दिन सब्जी मार्केट में पशुओं के कारण काफी परेशानी होने लगी थी। इनसे वाहनों के टकराने की घटनाएं भी हो रही थी। दिन भर में 24 पशु पकड़े गए। इनके मालिक 1100 रुपए जुर्माना भरकर पशु छुड़ा सकेंगे। यह राशि भी गौशाला की ओर से वसूल की जाएगी।