मनावर : आयुष आपके हर चलाया अभियान

मनावर। विधानसभा क्षेत्र में आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष अधिकारी धार डॉक्टर रमेश चंद्र मुवेल के निर्देशानुसार आयुष आपके हर अभियान अंतर्गत घर-घर जाकर आयुष दवाओं एवं स्वास्थ्य हेतु जागरूक करने के उद्देश से शासकीय आयुर्वेद औषधालय खडेलाई द्वारा आस पास के चिकित्साविहीन ग्रामीण क्षेत्र जैसे राजू खेड़ी टिमरनीया उदयपुर मैं औषधि वितरण डॉक्टर दीपिका ओहरिया आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा करवाया जा रहा है साथ है। बीमारियों से सामान्यजन गुसित ना हो इस हेतु वर्षात्रजू श्र सर्वस्था दिशा-निर्देशों सभी समाजजनों को परिचित करवाया जा रहा है।

रिपोर्ट कोशिक पंडित 

Author: Dainik Awantika