बड़वानी : राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं – मंत्री प्रेमसिंह पटेल

बड़वानी ।  हर नागरिक अपने जीवन में तरह-तरह से कार्य करके सेवा करता है लेकिन सीमा पर रहकर देश की रक्षा करना सबसे बड़ी सेवा है मैं आपकी सेवा को नमन करता हूं राष्ट्र सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं ।
उक्त बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय व राष्ट्रीय सेवा योजना के मेरी माटी,मेरा देश अंतर्गत आयोजित सैनिक सम्मान,वाटिका निर्माण व टी शर्ट और केप वितरण कार्यक्रम में उपस्थित 200 से अधिक स्वयं सेवकों से कहीं । आपके द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम से अपने लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित कर राष्ट्र सेवा हेतु आह्वान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पूजन अर्चन कर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गान स्वयंसेवक सानिध्य बिलवाल व साथियों ने गाया। नगरपालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर नगर को सुंदर बनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में श्री भगवती प्रसाद शिंदे, श्री कृष्णा गोले, श्रीमती जया शर्मा द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन डॉ आरएस मुजाल्दा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के नवीन पंजीकृत स्वयंसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व उद्देश्य से अवगत कराया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार निहाले द्वारा विद्यार्थी हेतु चलाई जा रही शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल द्वारा सेवानिवृत्त सैनिक श्री महेशकुमार डोंगरे एवं श्री गफ्फार गोरी का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । साथ ही उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर में की गई अपनी घोषणा अनुसार टी शर्ट और केप वितरित की गई।
कार्यक्रम के अंत में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत वाटिका निर्माण हेतु राजकीय वृक्ष बरगद के पौधे का रोपण कर स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री निक्कू चौहान, श्री अजय यादव, श्री मयंक पंडित, श्री मनोज भावसार, अस्तित्व यादव कु. अदिति यादव, विद्यालय के शिक्षक श्री अनिल मिश्र, श्री अजय यादव, श्री कैलाश बडोले, श्री प्रभाकर मानकर, श्री सुरेश अमझेरिया, श्री प्रकाश गोयल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जगदीश गुजराती द्वारा किया गया एवं आभार संस्था प्राचार्य श्री आर एस जाधव ने माना।

You may have missed