मंडलेश्वर : पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया जाएगा
मंडलेश्वर । जैन धर्म की धर्म ध्वज लहराने वाले पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष समीर जैन एवं मुनि त्यागी समिति के अध्यक्ष नयन जैन ने बताया कि इस वर्ष जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का 23 अगस्त 2023 को मोक्ष कल्याण आ रहा है जिसको नगर में विराजित संत प्रवर प्रयोग सागर जी एवं प्रबोध सागर जी महाराज के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। मिडिया प्रभारी निलय जैन ने बताया कि इस हेतु बड़ी जोर शोर से समाज जनों द्वारा तैयारियां की जा रही है एवं साथ ही प्रात: नित्य नियम अभिषेक, शांति धारा एवं भगवान पारसनाथ की पूजन कर निर्वाण कांड का वाचन कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु निर्वाण लाडू चलाया जाएगा। दोपहर में मुनि श्री के प्रवचन एवं रात्रि में संगीतमय भक्ति की जाएगी। प्रतिराविवार की तरह इस रविवार भी विधान का आयोजन किया गया, विधान पुण्यार्जक परिवार श्रीमती सुधा बाई , धर्मेन्द्र, संजय, दिलीप जैन परिवार रहे विधान में समाज के अजीत जैन, नवीन जैन, बसंत जैन, रक्षित जैन, आदि उपस्थित थे। आज की आहार चर्या सम्पन्न कराने का सौभाग्य रचना मनोज जैन, सुप्रिया जितेन्द्र प्राप्त हुआ।