मन्दसौर : पांच किलो अफीम के साथ दो आरोपी मय कार के गिरफ्तारअफीम खेप के दो सप्लायर को भी पुलिस ने पकड़ा
मन्दसौर । जिले के गांधीसागर थाना पुलिस ने अफीम के तस्करी के दो आरोपी पकड़ा तथा अफीम की खेप की सप्लाई करने वाले आरोपी अन्य दो साथी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 10 लाख रु. तथा एक बिना नम्बर कार जप्त की।गांधीसागर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 21 अगस्त को बोट क्लब गांधीसागर की पार्किंग से दो युवकों को 5 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम तथा तस्करी में प्रयुक्त एक टाटा पंच कार जप्त की गई तथा आरोपीगण से नाम पता पूछते उनके द्वारा अपना नाम प्रधान सिंह (35) पिता भेरुसिंह सौधिंया राजपुत निवासी गुराङियाजोगा थाना मिसरोली जिला झालावाङ तथा जसवंतसिंह (29) पिता गुमान सिह सोंधिया राजपूत निवासी बिलावली थाना गंगधार जिला झालावाड़ का होना बताया पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा उक्त अवैध अफीम भरत पिता रामलाल सुतार निवासी बिलावली थाना गंगधार जिला झालावाड से लेकर धर्मेन्द्र (23)पिता शिवलाल शर्मा निवासी कीटीया थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड़ को देने जाना बताया जो कि उक्त अफीम को जोधपुर की तरफ भारी कीमत मे बेचने की योजना बताया जो पुलिस बल द्वारा अफीम खेप के सप्लायर धर्मेन्द्र व भरत को भी गिरफ्तार किया। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।