नाग पंचमी पर भिलट देव के मंदिर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़
मनावर। भीलट पुराने स्थित नाग देवता के मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए इस मौके पर व्यवस्था समिति द्वारा बताया गया कि इस वर्ष लगभग 20,000 से अधिक श्रद्धालु आसपास के क्षेत्र से आकर भगवान के दर्शन कल आप ले चुके हैं सुबह से लेकर शाम होने तक लगातार श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर में बनी रहे नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु अपने घर से भीगा हुआ अनाज जिसे घुगरी कहा जाता है लेकर श्रद्धा पूर्वक चढ़ाते हैं साथ ही दूध मिठाई एवं अन्य सामग्री जैसे धूप दीप वह लाल कपड़ा भी भिलट देव के चढ़ाया जाता है एवं सुख शांति की कामना परिवार के लिए की जाती है श्रावण मास के पश्चिमी पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में भिलट देव के दर्शन करने के लिए मनावर दूर-दूर से आते हैं वहीं दूसरी ओर धार रोड पर स्थित भिलट देव के मंदिर पर भी आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही नगर में व्यापारी अनुसार लगभग 400 कट्टे नरियल बेचे गए जो लगभग 40,000 के आसपास श्रीफल की बिक्री बताई जा रही है व्यवस्था समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 21 अगस्त को आने वाली नाग पंचमी के लिए 19 अगस्त की रात से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी जिसमें भगवान का श्रृंगार मंदिर की साफ सफाई एवं सजावट की व्यवस्था आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की गई मंदिर में सभी धर्म के लोग आकर दर्शन करते हैं एवं नाग पंचमी पर पारंपरिक अखाड़ा भी आयोजित किया जाता है।
इस दौरान मंदिर व्यवस्था समिति के सतीश पाटीदार अध्यक्ष दिलीप पटेल उपाध्यक्ष अमृत पाटीदार सचिव लव कानपचरे स सचिव जगदीश पाटीदार जगदीश मडलोई संतोष पाटीदार सचिन पाटीदार बालिया भाई विमल पाटीदार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कोशिक पंडित